मथुरा (उत्तर प्रदेश) – यहां की श्रीकृष्ण जन्मभूमि के ऊपर बनी शाही ईदगाह मस्जिद के संदर्भ में दीवानी न्यायालय में फिर से याचिका प्रविष्ट की गई है । इसमें यह मांग की गई कि यह मस्जिद केशवदेव मंदिर का गर्भगृह है और यहां सुबह साढे चार बजे भौंपू से दी जानेवाली अजान पर बंदी डाली जाए, तथा इस भाग का सर्वेक्षण किया जाए ।
मथुरा के शाही ईदगाह ढाँचे की 13.37 एकड़ जमीन हिंदुओं की, कोर्ट में दस्तावेज पेश: लाउडस्पीकर से अजान पर रोक की भी माँग#Mathura https://t.co/wsulATmTnx
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) May 26, 2022
साथ ही इस भूमि को हिंदुओं की बताते हुए इस संदर्भ मे दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किए गए । इस पर १ जुलाई को सुनवाई होगी ।