नीमच (मध्य प्रदेश) में दरगाह के पास श्री हनुमानजी की मूर्ति की प्रतिष्ठापना करने से मुसलमानों ने किया पथराव

नीमच (मध्य प्रदेश) – १६ मई की रात, यहां पुरानी कचहरी के कार्यालय क्षेत्र में कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं पर आक्रमण किया । उन्होंने यहां दरगाह के पास भगवान श्री हनुमानजीकी मूर्ति प्रतिष्ठापित किए जाने के उपरांत आक्रमण किया । हिन्दुओं ने उसका प्रत्युत्तर दिया । इससे यहां हिंसाचार हुआ एवं तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई । पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । वर्तमान में, यहां संचारबंदी लागू कर दी गई है । हिंसाचार में कई वाहनों की तोडफोड की गई और आग लगाने की घटनाएं भी  देखी गई हैं । पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यहां दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए थे और आपस में बहस कर रहे थे । अत: दोनों समुदायों के लोगों को पुलिस नियंत्रण कक्ष में बुलाया गया, किन्तु उसके उपरांत भी कुछ लोगों ने पथराव किया । इसमें कोई घायल नहीं हुआ है ।

संपादकीय भूमिका

‘मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार होते हुए, एक विशिष्ट समुदाय का हिन्दुओं पर आक्रमण करने का साहस कैसे होता है ?’,  हिन्दुओं के मन में यह प्रश्न उत्पन्न होता है !