हम स्वयं हलाल प्रमाणित उत्पाद का उपयोग नहीं करेंगे एवं अन्यों में भी जागृति करेंगे – महेश्वरी समाज, रांची द्वारा संकल्प

(बाएं से) श्री. राजकुमार मारू, श्री. शंभू गवारे, श्री. शिवशंकर साबू

रांची (झारखंड) – हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा महेश्वरी समाज, रांची के साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत राज्य समन्वयक श्री शंभू गवारे ने कहां हलाल सर्टिफिकेट – हिन्दुओं के संवैधानिक अधिकारों पर आक्रमण है । इस्लामी अर्थव्यवस्था अर्थात ‘हलाल इकोनॉमी’ को बहुत ही चतुराई के साथ धर्मनिरपेक्ष भारत में लागू किया गया । हलाल आधारित इस्लामी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए पुराने नियम तोड-मरोडकर हलाल संकल्पना को व्यापक बनाया जा रहा है ।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत ‘खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India – FSSAI)’ का गठन किया गया है । भारत में हलाल प्रमाणपत्र देनेवाला ‘जमियत उलेमा-ए-हिन्द हलाल ट्रस्ट’ एक प्रमुख संगठन है । जमियत ऐसे कुल ७०० संदिग्ध आरोपियों के अभियोग लड रहा है और हलाल सर्टिफिकेट के शुल्क द्वारा एक प्रकार से हिन्दू ही उन्हें आवश्यक धन की आपूर्ति उपलब्ध करा रहे हैं ।