साधना और भक्ति द्वारा ही आनेवाले भीषण तीसरे विश्वयुद्ध में भक्तों की रक्षा होगी ।

तीसरा विश्वयुद्ध अतिभीषण होने के कारण शारीरिक और मानसिक समाधान योजना के साथ ही आध्यात्मिक उपचार भी करने पडते हैं । इसका अर्थ है हमें अपनी साधना के प्रयास बढाने होंगे । धर्म अधर्म युद्ध में जो ईश्वर की भक्ति करता है, धर्म के पक्ष में खडा रहता है, ईश्वर उसकी रक्षा करते हैं; परंतु उसके लिए हमें भक्त बनना आवश्यक है । आपातकाल आगे गया है । उसका लाभ उठाकर अधिकाधिक भक्ति का, साधना का, धर्माचरण करने का प्रयास बढाया तो ईश्वर भक्तों की रक्षा करेंगे ही, इसमें कोई शंका नहीं !