वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । इसी पृष्ठभूमि में, २७ अप्रैल को विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय में इफ्तार पार्टी का विरोध किया गया । इफ्तार पार्टी के आयोजक कुलपति प्रा. सुधीर जैन के विरोध में महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने मोर्चा निकाला और उनके पुतले को जलाया । इफ्तार पार्टी में मुसलमान शिक्षक और महिला महाविद्यालय की छात्राएं सहभागी हुईं । इस समय, डॉ. मोहम्मद अफजल हुसैन के नेतृत्व में रोजा और रमजान पर भी चर्चा हुई ।
Trouble is brewing in the Banaras Hindu University (@bhupro) where a group of students burnt the effigy of the Vice-Chancellor (VC) after he organised an #Iftar party on campus. pic.twitter.com/ACg2XSodEj
— IANS (@ians_india) April 28, 2022
१. इस संबंध में विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा, “पिछले कई वर्षों से यहां इफ्तार का आयोजन नहीं किया गया है । अचानक कुलपति ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को ‘जामिया मिलिया उस्मानिया विश्वविद्यालय’ (मुसलमान विश्वविद्यालय) में परिवर्तित कर दिया है । यह मुसलमानों के तुष्टीकरण का एक प्रयास है ।”
२. इफ्तार भोज के उपरांत, विश्वविद्यालय परिसर की दीवारों पर हिन्दू विरोधी नारे लिखे गए हैं । ‘कश्मीर तो बस झांकी है, पूरा कश्मीर बाकी है’, ‘ब्राह्मणों तुम्हारी कब्र खुदेगी’, बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) की भूमि पर ऐसे नारे लिखे हैं । (विश्वविद्यालय में इफ्तार का आयोजन कर कुलपति ने क्या प्राप्त किया ? धर्मांध कट्टरपंथियों का हिन्दू द्वेष जैसा था, वैसा ही है, उसमें कोई बदलाव नहीं आया ! इससे यही विदित होता है । – संपादक )
Varanasi: A group of students from Banaras Hindu University (BHU) burnt the effigy of the Vice-Chancellor outside his residence on Wednesday night after he organised an Iftar party on campus. “VC is trying to impose a new tradition. This has never happened before in the universit pic.twitter.com/sBomu7NqJX
— Deccan News (@Deccan_Cable) April 28, 2022
सम्पादकीय भूमिका
|