हुबली (कर्नाटक) में सामाजिक माध्यमों द्वारा वीडियो प्रसारित
हुबळी (कर्नाटक) – सामाजिक माध्यमों द्वारा हाल ही में एक वीडिओ प्रसारित हुआ है । कहा जाता है, ‘‘यह वीडियो हुबळी से है ।’’ इसमें कांग्रेस के हुबळी जिलाध्यक्ष अल्ताफ हल्लर दिखाई दे रहे हैं । इस वीडियों में टोली द्वारा पुलिस थाने के बाहर ऐसी घोषणा दी जा रही है, ‘‘गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा !’’ अर्थात (मुहम्मद पैगंबर का अनादर करनेवाले को एक ही दंड, वह है शिरच्छेद) । इस टोली का नेतृत्व एक मौलाना करता हुआ दिखाई दे रहा है । उनको रोकने के लिए गई पुलिस को जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है ।
Hubbali: Maulana delivered provocative speech standing atop police commissioner’s car along with Congress leader, enraged mob attacked police station, temple
He had demanded to hand over the person who had allegedly made a derogatory speech against Islamhttps://t.co/fJ9EvQ8aWC
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 19, 2022
श्रीरामनवमी के दिन सामाजिक माध्यमों पर दी गई पोस्ट के कारण धर्मांधों ने तोडफोड करने के साथ ही पुलिस थाने पर आक्रमण भी किया । इसमें १२ लोग घायल हो गए थे । इस प्रकरण में पुलिस ने २०० लोगों को बंदी बनाया है । कहा जाता है कि यह वीडिओ उस समय का है ।
संपादकीय भूमिका
इस प्रकार कानून हाथ में लेने की घोषणा करनेवाले पर भाजपा सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ! ऐसी घोषणाओं के संदर्भ में निधर्मीवादी और आधुनिकतावादी क्यों मौन साध जाते हैं ?