पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा भारत के हिंसाचारों की घटनाओं पर आरोप !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – राजधानी देहली सहित भारत के कई नगरों में, हिन्दुओं द्वारा मुसलमानों पर आक्रमण किए जा रहें हैं । इसलिए, मानवाधिकार के उल्लंघन में विश्व द्वारा भारत को दोषी ठहराना चाहिए, ऐसा पाकिस्तान के विदेश मन्त्रालय ने कहा है । गत कई दिनों में गुढी पाडवा, श्रीराम नवमी और हनुमान जयंती की शोभा यात्राओं पर हुए आक्रमण के पार्श्वभूमि पर पाक ने यह कहा है ।
भारत में रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर देश के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें सामने आई हैं. जिसपर अब पाकिस्तान ने अपना रिएक्शन दिया है. #HanumanJayanti #jahagirpuri #jahagirpuriViolence #Pakistan https://t.co/K7rylrlHjn
— ABP News (@ABPNews) April 19, 2022
पाक ने कहा है कि, देहली के जहांगीरपुर की घटना में मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने का प्रयत्न किया गया और आक्रामक घोषणा भी की गई । (यह अफवा थी और स्पष्टता से असत्य वृत्त था, ऐसा देहली के आयुक्त ने संवादाता परिषद में बताया है । तो भी पाक इस घटना का भांडवल कर रहा है ! – संपादक) जब मुसलमान इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे, तब हिन्दुओं ने उन्हें शस्त्र दिखाए । ये घटनाएं भारत के सरकारों की मुसलमानों के विरोध में कैसी भूमिका है, यह दर्शाती हैं । इस घटना से भारत तीव्र गति से हिन्दू राष्ट्र की ओर जा रहा है । मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में मुसलमानों के घर गिराए गए । इस प्रकार की घटनाएं, भारत सरकार और समाज में हिन्दुत्व की विचारधारा कितनी फैल चुकी है, यह दर्शाती है । दूसरी ओर, भारत में कथित दंगाई के रुप में मुसलमानों के विरोध में कारवाई की जा रही है ।
दिल्ली दंगे पर शहबाज सरकार के जहरीले बोल, मुस्लिमों पर हमले कर रहे हिंदू, दुनिया दे दखलhttps://t.co/gAp679dcNt via @NavbharatTimes
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) April 19, 2022
संपादकीय भूमिका
|