धर्मांधों द्वारा हिन्दुओं पर किए गए आक्रमणों के उपरांत प्रतिसाद
गुजरात में भाजपा की सरकार होते हुए भी ऐसी घटनाएं होना, हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं ! सरकार को तत्काल हिन्दुओं की रक्षा कर, उन्हें पलायन होने से रोकना होगा ! – संपादक
साबरकांठा (गुजरात) – यहां के हिममतनगर के मुसलमान बहुसंख्यक वंजारावासा क्षेत्र में श्रीरामनवमी की शोभायात्रा पर धर्मांधों ने आक्रमण किया था । उसमें एक हिन्दू की मृत्यु हो गई । इस हिंसाचार में हिन्दुओं के ८० घरों पर आक्रमण किया गया । ऐसा ध्यान में आया है कि इस घटना के उपरांत यहां के अल्पसंख्यक हिन्दू भयभीत होकर अपने-अपने घर बेचकर वहां से पलायन कर रहे हैैं । कुछ हिन्दुओं ने यहां के मंदिरों में आश्रय लिया है ।
१. इस क्षेत्र के एक हिन्दू निवासी का कहना है कि, ‘हम यहां ६० से ७० परिवार हैं, तो मुसलमानों के २ सहस्र परिवार हैं । वे जब आक्रमण करते हैं, तब हम न तो अपनी रक्षा कर सकते हैं और न ही उनका सामना कर सकते हैं । इसलिए हम यहां से पलायन कर रहे हैं ।’
२. अन्य एक व्यक्ति ने पुलिस पर आरोप किया है, ‘‘पुलिस हिन्दुओं की रक्षा करने की अपेक्षा, हिन्दुओं को ही अनुचित पद्धति से बंदी बना रही है ।’’ (यदि यह सत्य है, तो ऐसी पुलिस पर तत्काल कार्रवाई कर उनको पदच्युत करना आवश्यक है ! – संपादक)