कक्षा दो की हिन्दू विद्यार्थी ने गणित का प्रश्न हल न करने पर सजा के रुप में उसे अल्लाह की प्रार्थना करने को कहा !

बंगलुरू के ‘ऑर्किड इंटरनेशल स्कूल’ में कष्टदायक मामला

  • इस घटना के विषय का वीडियो बनाकर प्रसारित करने के बाद विद्यालय की ओर से विद्यार्थी के अभिवावकों के विरोध में पुलिस में शिकायत दर्ज  – संपादक
  • इसे कहते हैं उलटा चोर कोतवाल को डांटे ! कर्नाटक में भाजपा की सरकार होने से इस मामले में हिन्दू विद्यार्थी को न्याय मिले और विद्यालय पर कार्यवाही हो, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है !  – संपादक
  • आमतौर पर हिन्दू धर्म से संबंधित कुछ पढाए जाने पर ‘शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है’, ऐसा आरोप करने वाले अब चुप क्यों ?  – संपादक
दूसरी कक्षा में पढने वाली एक विद्यार्थी के पिता विक्रम सिन्हा

बंगलुरू (कर्नाटक) – यहां के ‘ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल’ इस विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढने वाली एक विद्यार्थी के पिता विक्रम सिन्हा पर विद्यालय की अपकीर्ति करने के मामले में पुलिस में शिकायत प्रविष्ट की है । इस विद्यार्थी को गणित का एक प्रश्न हल न करने पर सजा के रुप में उसे अल्लाह की प्रार्थना करने के लिए बाध्य किया गया था, साथ ही ‘यह विषय किसी को न बताए’, ऐसी धमकी भी दी गई थी । इस विषय का एक वीडियो बनाकर प्रसारित किया गया था । इसके बाद इस विद्यालय ने अपकीर्ति करने की शिकायत की ।