तमिलनाडु काँग्रेस के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी का हिन्दू विरोधी विधान !
|
चेन्नई (तमिलनाडु) – भाजपा की हार होनी चाहिए । सनातन धर्म नष्ट होना चाहिए । काँग्रेस गंठबंधन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म नष्ट करना है । इसके लिए काँग्रेस को टिके रहना चाहिए, ऐसा विधान तमिलनाडु काँग्रेस के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी ने ‘चाणक्या टीवी’ इस चैनल को दिए साक्षात्कार में किया है । तमिलनाडु काँग्रेस ने वी.सी.के. (विदुथलाई चिरुथाईगल कत्ची – स्वतंत्र (लिबरेशन) पैंथर पार्टी ) इस मित्र पार्टी के साथ गंठबंधन किया है । इस पर उनसे प्रश्न पूछा गया था । उस समय उन्होंने यह उत्तर दिया । इसके पहले २८ दिसंबर २०२१ के दिन काँग्रेस स्थापना दिन के कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित करते हुए अलागिरी ने ‘धर्मनिरपेक्षता काँग्रेस की नीति है, जो किसी भी धर्म का विरोध नहीं करती । काँग्रेस हिन्दू धर्म के विरोध में नहीं है’ ऐसा विधान किया था । (काँग्रेस की धर्मनिरपेक्षता अर्थात् हिन्दू द्वेष है, यह अब हिन्दुओं ने जान लिया है । इस कारण यह पार्टी अब इतिहास बनने के मार्ग पर है ! – संपादक)
‘Anti-BJP parties believe that Sanatana Dharma should be destroyed’: TN Congress chief KS Alagiri endorses Hinduphobic comments of MP Thol Thirumavalavanhttps://t.co/aRJgeVaoXL
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 1, 2022
वर्ष २०१९ में वी.सी.के पार्टी के प्रमुख और विधायक थिरुमावलावन ने ‘राष्ट्र बचाओ, सनातन धर्म को पूर्ण रुप से नष्ट करो’ इस परिषद का आयोजन किया था । वी.सी.के. यह द्रमुक और काँग्रेस की मित्र पार्टी है । इस परिषद में दोनो पार्टियों के नेता सहभागी हुए थे ।