कर्नाटक के एक सरकारी महाविद्यालय में हिजाब (सिर ढंकने का कपडा) पहनने की अनुमति होने से वहां के हिन्दू छात्र गले में भगवा रूमाल धारण करेंगे !

प्रतिकात्मक छायाचित्र

बेंगलुरू (कर्नाटक) – कोप्पा जनपद के बालागडी गांव में स्थित सरकारी महाविद्यालय में मुसलमान छात्राओं को यदि हिजाब पहनने की अनुमति दी जाती हो, तो हिन्दू छात्रों को गले में भगवा रूमाल धारण करने में भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए । वहां के छात्रों ने यह सूत्र उपस्थित किया है । ‘इंडिया टुडे’ नियतकालिक ने इस विषय में समाचार दिया है । यहां के कुछ छात्रों ने छात्राओं को हिजाब पहनकर वर्ग में बैठने का विरोध किया था । अब इस सूत्र पर अभिभावकों और छात्रों में विचारविमर्श होगा । ३ वर्ष पूर्व यही सूत्र उपस्थित होने पर इस समस्या का समाधान करने के लिए महाविद्यालय के प्रशासन ने उसमें हस्तक्षेप किया था ।