उडुपी (कर्नाटक) के सरकारी महाविद्यालय की कक्षाओं में ‘हिजाब’ पर (सिर ढकने के कपडे पर) प्रतिबंध

मुसलमानों द्वारा विरोध !

कहां महाविद्यालयों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने पर उसका विरोध करने वाले मुसलमान, तो कहां कॉन्वेंट विद्यालयों में चूडियां, कुमकुम, मेंहदी आदि धार्मिक बातों पर प्रतिबंध लगाने पर निष्क्रिय रहने वाले हिन्दू ! – संपादक

बंगलुरू (कर्नाटक) – उडुपी जिले के एक सरकारी महाविद्यालय में हिजाब के प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है । इस कारण शुक्रवार, ३१ दिसंबर के दिन हिजाब पहने अनेक विद्यार्थियों को कक्षाओं में प्रवेश नहीं करने दिया । ‘हिजाब निकालने के बाद ही उन्हें कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा’, ऐसा बताया गया ।

१. महाविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि, कक्षा में एक समानता सुनिश्चित करने के लिए हिजाब पर प्रतिबंध लगाया गया है ।

२. महाविद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि, विद्यार्थी शिक्षण संस्था के परिसर में हिजाब पहन सकती हैं; परंतु कक्षा में हिजाब के प्रयोग पर प्रतिबंध है । इसका विरोध होने पर इसका उपाय निकालने के लिए अभिभावक और शिक्षकों की बैठक ली जाएगी ।