जगह के अभाव के कारण, कुछ यात्रियों को खडे होकर यात्रा करनी पडी !
रेल प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और इसमें संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध कडी से कडी कार्रवाई करनी चाहिए ! – संपादक
मुंबई – बंगाल में एक तेज गति वाली उपनगरीय रेलवे गाडी में, एक मुसलमान व्यक्ति के सीट पर नमाज पढने का एक वीडियो, जिसमें उस सीट पर तीन लोग बैठ सकते थे, सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । अब तक मुसलमानों को सडकों, सार्वजनिक मैदानों, हवाई अड्डों, रेलवे प्लेटफॉर्म आदि पर नमाज पढते देखा गया है । अब वे सीधे उपनगरीय रेलवे की सीट पर नमाज पढने लगे हैं ।
'गलियों में, हाईवे पर, पार्क में' के बाद प्रस्तुत है लोकल ट्रेन में नमाज
और खबरदार जो आपने विरोध किया… सांप्रदायिक घोषित कर दिए जाओगे pic.twitter.com/uxGvGgYogJ
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) December 18, 2021
वीडियो में, एक आदमी सीट पर चादर फैला कर बैठ कर नमाज पढ रहा है । जब यह ट्रेन एक स्टेशन पर रुकी, तो यात्रियों को बैठने के लिए स्थान न देते हुए, यह व्यक्ति नमाज पढ रहा था । जिसके फलस्वरूप, कुछ यात्रियों को खडे होकर यात्रा करनी पडी ।