असम में भाजपा की सरकार के मुख्यमंत्री ऐसा कर सकते हैं, तो देश के अन्य भाजपाशासित राज्यों को भी वैसा ही करना चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक |
गुवाहाटी (असम) – हमारा उद्देश्य राज्य के मदरसे बंद करना है । हमने अब तक लगभग ७०० मदरसे बंद किए हैं । शेष मदरसों को परिचारिका प्रशिक्षण महाविद्यालय स्कूल, वैद्यकीय एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में रूपांतरित करने का विचार है । मुझे लगता है कि मुसलमानों को मदरसों में न जाकर डॉक्टर एवं अभियंता बनकर समाज की सहायता करनी चाहिए । मैंने मुसलमानों के हित के लिए ही मदरसे बंद किए हैं, ऐसा विधान असम के मुख्यमंत्री हिम्मत बिस्व सरमा ने एक समाचार वाहिनी के कार्यक्रम में किया ।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने यदि मुसलमानों से कहा, ‘मुझे मतदान करें !’, तो वे मुझे देंगे क्या ? मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे मुझे मत नहीं देंगे । फिर मैं उनसे मत क्यों मांगूं ? जब मुसलमान बच्चे बडे होकर डॉक्टर अथवा अभियंता बनेंगे, तब वे मुझे निश्चित ही मत देंगे; परंतु आज तो वैसी स्थिति नहीं है ।’’ (४.१२.२०२१)