असम में हमने लगभग ७०० मदरसे बंद किए ! – असम के मुख्यमंत्री हिम्मत बिस्व सरमा

असम में भाजपा की सरकार के मुख्यमंत्री ऐसा कर सकते हैं, तो देश के अन्य भाजपाशासित राज्यों को भी वैसा ही करना चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक

     गुवाहाटी (असम) – हमारा उद्देश्य राज्य के मदरसे बंद करना है । हमने अब तक लगभग ७०० मदरसे बंद किए हैं । शेष मदरसों को परिचारिका प्रशिक्षण महाविद्यालय स्कूल, वैद्यकीय एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में रूपांतरित करने का विचार है । मुझे लगता है कि मुसलमानों को मदरसों में न जाकर डॉक्टर एवं अभियंता बनकर समाज की सहायता करनी चाहिए । मैंने मुसलमानों के हित के लिए ही मदरसे बंद किए हैं, ऐसा विधान असम के मुख्यमंत्री हिम्मत बिस्व सरमा ने एक समाचार वाहिनी के कार्यक्रम में किया ।

     उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने यदि मुसलमानों से कहा, ‘मुझे मतदान करें !’, तो वे मुझे देंगे क्या ? मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे मुझे मत नहीं देंगे । फिर मैं उनसे मत क्यों मांगूं ? जब मुसलमान बच्चे बडे होकर डॉक्टर अथवा अभियंता बनेंगे, तब वे मुझे निश्चित ही मत देंगे; परंतु आज तो वैसी स्थिति नहीं है ।’’ (४.१२.२०२१)