Sambhal Masjid Survey : (और इनकी सुनिए…) ‘संभल मस्जिद का सर्वेक्षण ब्यौरा सार्वजनिक न करें !’

मुसलमान पक्ष द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – संभल जिला न्यायालय के आदेश के अनुसार वहां चल रहे सर्वेक्षण के संदर्भ में कार्यवाही रोकने हेतु शाही जामा मस्जिद व्यवस्था समिति इलाहाबाद उच्च न्यायालय पहुंच गई है । सर्वेक्षण पर प्रतिबंध लगाने की मांग करनेवाली याचिका समिति ने प्रविष्ट (दाखिल) की है । उसीप्रकार ‘आयुक्त द्वारा सर्वेक्षण का ब्यौरा अहवाल सार्वजनिक न करें’, ‘अगली सुनवाई तक वहां चल रही कार्यवाही को रोकने की मांगें इसमें की गई हैं । इस पर ७ अथवा ८ जनवरी को सुनवाई होने की संभावना है ।

संपादकीय भूमिका 

संभल की मस्जिद पूर्व में मंदिर था, इस सर्वेक्षण से यह स्पष्ट होने के कारण ही मुसलमान पक्ष ऐसी मांग कर रहे हैं, यह ध्यान में लें !