रायपुर (छत्तीसगढ) – छत्तीसगढ राज्य के पत्थल गांव के खुंटापानी में, जशपुर राजपरिवार के सदस्य तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ४०० परिवारों के १ सहस्र २०० लोगों के पैर धोकर उन्हें पुनः हिन्दू धर्म में प्रवेश दिया । इस समय, रायगढ राज-वंश के देवेंद्र प्रताप सिंह एवं आर्य समाज के अंशुल देव महाराज सहित सहस्रों लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन आर्य समाज एवं हिन्दुओं द्वारा किया गया था । कार्यक्रम के एक दिन पूर्व, यहां आर्य समाज द्वारा ‘कलश यात्रा’ का आयोजन किया गया था । इसमें सैकडों महिलाओं ने भाग लिया । इसके अतिरिक्त, ३०० युवकों ने दुपहिया वाहनों पर शोभायात्रा निकाली थी । इस समय ‘जय श्रीराम’ की घोषणाएं की गई । पुन: प्रवेश करने वाले हिन्दुओं के पूर्वजों ने ३ पीढियों पूर्व धर्म परिवर्तन किया था । उस समय वे अत्यंत गरीब थे । वे विभिन्न प्रलोभनों द्वारा धर्मांतरित किए गए थे ।
भाजपा के प्रदेश मंत्री व ऑपरेशन घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने छत्तीसगढ़ में 1200 लोगो की हिन्दू धर्म मे घर वापसी करवाई जो गरीबी के कारण ईसाई बन गए थे
मूर्ख हिन्दुओ धर्म को मजबूत करना pic.twitter.com/HZyDIaQoKF
— जयतु जयतु भारतम् (@Santosh36992693) November 20, 2021
हिन्दुत्व की रक्षा करना मेरे जीवन का एकमात्र संकल्प है ! – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
इस समय, दर्शकों को संबोधित करते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि, “हिन्दुत्व की रक्षा करना, यह मेरे जीवन का एकमात्र संकल्प है । इतनी बडी संख्या में लोगों का अपने मूल धर्म में लौटना, यह एक अच्छा संकेतक है । किसी की भी विवशता का लाभ उठाकर किया गया काम अधिक दिन तक नहीं चल सकता है । मिशनरियों ने गरीबों की असहायता का लाभ उठाते हुए, उन्हें अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रदान करने के नाम पर धर्मांतरित किया था । हम यह षड्यंत्र निरंतर असफल करने के लिए काम करते रहेंगे ।”