छत्तीसगढ में १ सहस्र २०० धर्मांतरितों ने पुनः हिन्दू धर्म में प्रवेश किया !

रायपुर (छत्तीसगढ) – छत्तीसगढ राज्य के पत्थल गांव के खुंटापानी में, जशपुर राजपरिवार के सदस्य तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ४०० परिवारों के १ सहस्र २०० लोगों के पैर धोकर उन्हें पुनः हिन्दू धर्म में प्रवेश दिया । इस समय, रायगढ राज-वंश के देवेंद्र प्रताप सिंह एवं आर्य समाज के अंशुल देव महाराज सहित सहस्रों लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन आर्य समाज एवं हिन्दुओं द्वारा किया गया था । कार्यक्रम के एक दिन पूर्व, यहां आर्य समाज द्वारा ‘कलश यात्रा’ का आयोजन किया गया था । इसमें सैकडों महिलाओं ने भाग लिया । इसके अतिरिक्त, ३०० युवकों ने दुपहिया वाहनों पर शोभायात्रा निकाली थी । इस समय ‘जय श्रीराम’ की घोषणाएं की गई । पुन: प्रवेश करने वाले हिन्दुओं के पूर्वजों ने ३ पीढियों पूर्व धर्म परिवर्तन किया था । उस समय वे अत्यंत गरीब थे । वे विभिन्न प्रलोभनों द्वारा धर्मांतरित किए गए थे ।

हिन्दुत्व की रक्षा करना मेरे जीवन का एकमात्र संकल्प है ! – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

इस समय, दर्शकों को संबोधित करते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि, “हिन्दुत्व की रक्षा करना, यह मेरे जीवन का एकमात्र संकल्प है । इतनी बडी संख्या में लोगों का अपने मूल धर्म में लौटना, यह एक अच्छा संकेतक है । किसी की भी विवशता का लाभ उठाकर किया गया काम अधिक दिन तक नहीं चल सकता है । मिशनरियों ने गरीबों की असहायता का लाभ उठाते हुए, उन्हें अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रदान करने के नाम पर धर्मांतरित किया था । हम यह षड्यंत्र निरंतर असफल करने के लिए काम करते रहेंगे ।”