चुनाव जीतने के लिए जनता को ‘लॉलीपॉप’ (आश्वासन देकर भी उसे पूरा ना करना) देने की टिप्पणी !
चुनाव जीतने के लिए प्रत्येक राजनीतिक पार्टी जनता को कुछ न कुछ मुफ्त देने की घोषणा करती हैं; लेकिन यह खर्च इन पार्टियों की जेब से नहीं, तो जनता द्वारा दिए कर से किया जाता है, यह जनता को कब समझ में आएगा ?- संपादक
चंडीगड – पंजाब में काँग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बिजली दर ३ रुपए कम करने का निर्णय लिया है; लेकिन उनके इस निर्णय पर काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने टिप्पणी की है । ‘यह निर्णय जनता को चुनाव के लिए ‘लॉलीपॉप’ दिखाने का प्रयास है’, ऐसा सिद्धू ने कहा है ।
पंजाब में संयुक्त हिन्दू महासभा के एक कार्यक्रम में सिद्धू ने कहा कि पंजाब राज्य के कल्याण के विषय में किसी ने कुछ बोला क्या ? ‘यह बेकार है, वो बेकार है’, ऐसा कहते हुए सरकार ‘लॉलीपॉप’ देती है । केवल २ में होगा क्या ? कारण बाद में राज्य के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । जो आश्वासन दिए जा रहे हैं, वे आश्वासन कैसे पूरा करेंगे ?, ऐसा प्रश्न सिद्धू ने किया है ।