(कहती हैं) ‘मुझे हिन्दू होने पर लज्जा आती है !’ – अभिनेत्री स्वरा भास्कर

गुरुग्राम (हरियाणा) में सार्वजनिक स्थान पर, नमाज पठण करते समय भीड द्वारा ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने का प्रकरण !

  • बांग्लादेश में गत कुछ दिनों में जिस प्रकार से हिन्दुओं पर आक्रमण हुए हैं, उसके संबंध में स्वरा भास्कर ने एक शब्द भी नहीं बोला है । इसे देखकर हिन्दुओं द्वारा ऐसा कहा जाए कि, ‘स्वरा भास्कर का हिन्दू होना ही हमारे लिए लज्जाजनक है’, तो इसमें अनुचित क्या है ?– संपादक
  • हिन्दू मंदिरों में शुरू आरती बलपूर्वक बंद करने के लिए बाध्य करने वाले धर्मांधों के विरुद्ध स्वरा भास्कर का ‘स्वर’ क्यों बंद होता है ?– संपादक
  • सार्वजनिक स्थानों तथा रास्तों पर अवैध रूप से नमाज पढकर समाज को पीडा देने वालों के संबंध में, स्वरा भास्कर जैसे लोगों की बोलती क्यों बंद हो जाती हैं ?– संपादक
अभिनेत्री स्वरा भास्कर

नई दिल्ली – हरियाणा के गुरुग्राम के एक सार्वजनिक स्थान पर शुक्रवार को जब मुसलमान अवैध रूप से नमाज पढ रहे थे, तब भीड ने ‘जय श्रीराम’ की घोषणाएं की । इसका वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो गया है । इस पर ट्वीट करते हुए अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, ‘मुझे हिन्दू होने पर लज्जा आती है ।’ (ऐसी हिन्दू-विरोधी अभिनेत्रियों की चलचित्रों का अब हिन्दू बहिष्कार करें तथा उन्हें हिन्दू एकता की झलक दिखाएं ! – संपादक ) ‘आपका हिन्दू होना ही हमारे लिए लज्जाजनक है ।’, ‘आप हिन्दू धर्म क्यों नहीं छोडते ?’, इन शब्दों में उनकी आलोचना की गई ।