सनातन के रामनाथी (गोवा) स्थित आश्रम हेतु बिजली पर चलनेवाले दो पहिया वाहनों की आवश्यकता !

पाठक, शुभचिंतक तथा धर्मप्रेमियों को धर्मकार्य में सहभागी होने का स्वर्णिम अवसर !

     सनातन संस्था अध्यात्मप्रसार करनेवाली संस्था है । संस्था का कार्य अर्पणदाता, शुभचिंतक, विज्ञापनदाताओं द्वारा दिए गए अर्पण पर चलता है । सनातन के रामनाथी (गोवा) स्थित आश्रम में दैनिक कार्य हेतु पेट्रोल पर चलनेवाले वाहनों का उपयोग किया जाता है । वर्तमान में पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि हुई है । इसलिए पेट्रोल पर चलनेवाले दो पहिया वाहन का उपयोग करना खर्चीला हो गया है । यह खर्च न्यून (कम) करने के लिए सनातन के रामनाथी स्थित आश्रम में बिजली से चलनेवाले दो पहिया वाहनों की आवश्यकता है । निम्नांकित सारणी में प्रतिष्ठानों के अनुसार आवश्यक वाहनों की संख्या और मूल्य दिए हैं ।

     जो पाठक, शुभचिंतक और धर्मप्रेमी उपरोक्त दो पहिया वाहन अर्पण के रूप में दे सकते है अथवा उन्हें क्रय करने (खरीदने) हेतु धन के रूप में यथाशक्ति सहायता करने के इच्छुक है, वे निम्न क्रमांक पर संपर्क करें ।

नाम और संपर्क क्रमांक : श्रीमती भाग्यश्री सावंत – 7058885610
पत्रव्यवहार हेतु पता : श्रीमती भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा. पिन – ४०३४०१

     कृपया इस कार्य हेतु धनादेश देने के लिए श्रीमती भाग्यश्री सावंत से संपर्क करें ।

– श्री. वीरेंद्र मराठे, प्रबंधकीय न्यासी, सनातन संस्था (२५.८.२०२१)