मुंबई – ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ’ (इग्नू) में ज्योतिषशास्त्र विषय का पाठ्यक्रम समाविष्ट करने का कुछ तथाकथित आधुनिकतावादी और नास्तिक टोलियों द्वारा विरोध किए जाने की पृष्ठभूमि पर ४ सितंबर को हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल ने महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल और कुलपति माननीय भगतसिंह कोश्यारी से मुंबई के राजभवन में भेंट की । महामहिम राज्यपाल ने समिति के शिष्टमंडल की बात विस्तार से सुनकर ज्योतिषशास्त्रीय पाठ्यक्रम सिखाने को समर्थन दर्शाया ।
इस समय समिति की ओर से राज्यपाल को निवेदन दिया गया । इस निवेदन में सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी का संदर्भ भी दिया गया है । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ में ज्योतिषशास्त्र सिखाने का निर्णय परिवर्तित न करने की विनती समिति द्वारा राज्यपाल से की गई ।
ज्योतिषशास्त्र केवल शास्त्र ही नहीं; विज्ञान भी ! – भगतसिंह कोश्यारी, राज्यपाल
ज्योतिषशास्त्र पूरे विश्व में पढाया जाता है । न्यायालय द्वारा ज्योतिषशास्त्र की सत्यता स्वीकारी जाने पर कौन उसका विरोध कर सकता है ? आप अपना कार्य आरंभ रखिए ।
राज्यपाल को दिए गए अन्य निवेदन
|