Banned Dancing On Indian Songs : पाकिस्तानी महाविद्यालयों में भारतीय गानों पर नाचने पर प्रतिबंध

लाहौर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शैक्षणिक संस्थानों में भारतीय गानों पर नृत्य करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश पंजाब उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा सरकारी और निजी दोनों महाविद्यालयों के लिए लागू किया गया । परिपत्र में कहा गया है कि महाविद्यालयों में अनैतिक तथा अश्लील गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसा आदेश जारी किया जा रहा है ।