अफगानिस्तान से व्यापार करते समय पाकिस्तानी मुद्रा का प्रयोग करेंगे ! – पाकिस्तान

इसका अर्थ अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था स्वयं के अधिकार में लेने का प्रयास पाक करेगा, ऐसा ही होता है ! पाक का यह दांव विश्व समुदाय कब पहचानेगा ?– संपादक

काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के पास अमेरिकी डॉलर्स की कमी है । इस कारण अफगानिस्तान से व्यापार करते समय पाकिस्तानी मुद्रा का प्रयोग किया जाएगा, ऐसी जानकारी पाक के केंद्रीय अर्थमंत्री शौकत तारिन ने घोषित किया है ।

शौकत तारिन ने कहा कि, अफगानिस्तान की स्थिति पर हम नियमित ध्यान रख रहे हैं । अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पाकिस्तान जितना हो सकता है, सभी सहायता करने वाला है । इस दृष्टिकोण से एक दल अफगानिस्तान भेजने का निर्णय लिये जाने की सम्भावना है ।