वामपंथियों का अतीत और वर्तमान हिंसा से ही भरा हुआ है, यही इस घटना से पुनः स्पष्ट होता है ! – संपादक
गोमती (त्रिपुरा) : गोमती जनपद के उदयपुर नगर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट दल से संबंधित छात्र संगठन, डेमोक्रैटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया और भाजपा के कार्यकर्ताओं में हिंसा की घटना हुई । इस छात्र संगठन की ओर से एक फेरी का आयोजन किया गया था । इस समय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सामान्य कारण से उनका विवाद हुआ और इस विवाद से हिंसा हुई । इस हिंसा में भाजपा का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुआ, तो छात्र संगठन के २- ३ कार्यकर्ता घायल हुए ।
हिंसा के उपरांत, आगरतला एवं विशालगढ स्थित माकपा कार्यालयों में तोडफोड की गई, साथ ही इन कार्यालयों में आग भी लगा दी गई । पूर्व मंत्री रतन भौमिक का एक वाहन भी जला दिया गया । कृषि मंत्री प्रणजीत रॉय ने घटनास्थल पहुंचकर हिंसा की जानकारी ली । रॉय ने यह आरोप लगाया, कि माकपा के इस छात्र संगठन ने बिना अनुमति के ही फेरी निकाली ।