(कहते हैं) “अमेरिका को अफगानिस्तान से खदेडने वाले तालिबान की सराहना की जानी चाहिए !” – झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

  • आतंकवादियों और कट्टरपंथियों का महिमा मंडन करना कांग्रेसियों की ‘परंपरा’ है । यह कष्टप्रद है, कि ऐसे राजनीतिक दल ने सबसे दीर्घकाल तक भारत पर शासन किया ! – संपादक

  • ध्यान दें, कि ‘भारत में धर्मनिरपेक्षता होनी चाहिए’, कहने वाले धर्मांध कट्टरपंथी अफगानिस्तान में एक शरिया शासन चाहते हैं ! – संपादक
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

रांची (झारखंड) – ‘अफगानिस्तान से अमेरिका को खदेडने वाले तालिबान की सराहना की जानी चाहिए । सभी जानते हैं, कि अमेरिका अफगानिस्तान में कितना अत्याचार कर रहा था । वहां के लोग अब खुश हैं । अमेरिकी वहां जाकर अफगानों और तालिबान को सता रहे थे । मां, बहनों और बच्चों को भी प्रताडित किया जा रहा था । उसके विरोध में यह संघर्ष है । साथ ही, जो (तालिबान के विरुद्ध) प्रसारित किया जा रहा है वह दोषपूर्ण है’, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सामाजिक माध्यम से वार्ता करते हुए कहा ।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अंसारी के वक्तव्य की आलोचना की है । उन्होंने कहा, कि अंसारी एक ऐसे आतंकवादी संगठन का समर्थन कर रहे हैं, जो महिलाओं पर अत्याचार करने के लिए कुख्यात है । लोग अफगानिस्तान से पलायन कर रहे हैं । क्या अंसारी भारत में ऐसी ही स्थिति देखना चाहते हैं ? यह प्रश्न प्रकाश ने पूछा ।