दोपहिया व अन्य वाहनों के परिवहन पर बंदी !

भाग्यनगर (तेलंगाना) – भाग्यनगर पुलिस आयुक्त सी.वी. आनन्द ने आदेश जेार किया है, जिसमें कहा गया है कि नगर में सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं खेलने वाले लोगों, स्थानों और वाहनों पर गुलाल अथवा रंगीन पानी फेंकने से कष्ट होने की संभावना है । सडकों पर दोपहिया और अन्य वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भाग्यनगर सिटी पुलिस अधिनियम की धारा ७६ के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी । अपराध करने पर ५० रुपये का आर्थिक दंड अथवा ८ दिन तक का कारावास अथवा दोनों हो सकते हैं । कानून में एक महीने तक के कारावास अथवा १०० रुपये तक का दंड अथवा दोनों का प्रावधान है । इस सूचना के उपरांत से नगर में विवाद छिड गया है । सायबराबाद पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने भी इसी प्रकार का आदेश जारी किया है ।
ईद मनाने पर कोई पाबंदी नहीं है तो फिर यह भेदभाव क्यों ? – भाजपा
भाजपा ने इस आदेश की आलोचना की है । भाजपा की तेलंगाना शाखा के एक्स अकाउंट का कहना है कि ईद मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है । ऐसा भेदभाव क्यों ?
कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ९ वें निजाम हैं ! – विधायक टी. राजासिंह की आलोचना

भाग्यनगर के गोशामहल क्षेत्र से भाजपा के कट्टर हिन्दुत्ववादी विधायक टी. राजासिंह ने इस आदेश पर कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने के उपरांत से हिन्दू मंदिरों पर निरंतर आक्रमण हो रहे हैं और हिन्दू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने के निंदनीय प्रयत्न किए जा रहे हैं । इससे पूर्व, कांग्रेस सरकार ने भाग्यनगर के सरोवर में भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था और दिवाली मनाने पर भी प्रतिबंध लगाते हुए दिशानिर्देश जारी किए थे। रमजान के समय लोगों की बडी भीड और देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम किए जाने पर भी ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है । राज्य के मुख्यमंत्री कहते हैं, ‘मैं ८वां नहीं अपितु ९वां निजाम हूं;’ क्योंकि ९वें निजाम के.सी.आर. (पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) थे ।’ निजाम की परंपरा ही हिन्दुओं पर अत्याचार करने की थी, उनका काम हिन्दू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाना था ।
संपादकीय भूमिकायह कहना कदापि त्रुटिपूर्ण नहीं होगा कि कांग्रेस ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि इस आदेश के परिणामस्वरूप मुसलमान, हिन्दुओं पर मिथ्या आरोप लगाएंगे और पुलिस को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए बाध्य करेंगे ! |