तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल पुलिस ने बीजेपी की केरल शाखा के प्रमुख, के. सुरेंद्रन के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट किया है । इसके संबंध में सुरेंद्रन ने कहा, “मुझ पर राजनैतिक हेतु से आरोप लगाए गए हैं ।” तिरंगा फहराते हुए बीच में ही हमें अपनी भूल का अनुभव हुआ और उसे त्वरित सुधारा गया, किन्तु, साम्यवादी कार्यकर्ताओं ने वीडियो को सामाजिक माध्यमों पर तुरंत प्रसारित कर दिया ।
Kerala BJP chief booked for hoisting flag upside down on I-Day https://t.co/iXTOJWnapn
— Hindustan Times (@HindustanTimes) August 15, 2021
सीपीआई (एम) कार्यालय में पार्टी के झंडे के समान स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से ध्वज संहिता का उल्लंघन !
यह ध्यान रहे, चूंकि राज्य में माकपा सत्ता में है, इसलिए माकपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कोई अपराध दर्ज नहीं किया जाएगा । – संपादक
दूसरी ओर, सत्तारूढ सीपीआई (एम) ने पहली बार अपनी पार्टी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा इसके कारण उसकी आलोचना भी हुई । कांग्रेस नेता के.एस. सबरीनाथन ने कहा कि, ‘तिरुवनंतपुरम में माकपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज उसी स्तर पर फहराया गया, जिस स्तर पर माकपा का झंडा लगाया गया था । यह राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है । ध्वज संहिता के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज के स्तर पर या उसके ऊपर कोई अन्य ध्वज या झंडा नहीं फहराया जा सकता ।’
Kerala BJP alleges CPI(M) of hoisting party flag at same height as national flag https://t.co/MIbKOKRv7o
— Republic (@republic) August 16, 2021
भाजपा ने भी इस विषय की आलोचना करते हुए कहा, “सचिव के विरुद्ध अपराध पंजीकृत होना चाहिए, जिसने सीपीआई (एम) के ध्वज के समान स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।’ किन्तु, माकपा ने सभी आरोपों का प्रतिकार किया है ।