घूसखोर रोहिंग्या देश के लिए खतरा ! – केंद्र सरकार

रोहिंग्या, बांगलादेशी आदि घूसखोर देश के लिए खतरा है, यह स्पष्ट है; लेकिन सरकार को उन्हें जल्द से जल्द खोजकर देश से बाहर निकालना चाहिए, ऐसा राष्ट्र प्रेमियों को लगता है ! – संपादक

नई दिल्ली – भारत में घूसखोरी कर रहने वाले रोहिंग्या देश की सुरक्षा के लिए खतरा है । यह घूसखोर रोहिंग्या देश में प्रतिदिन किसी न किसी गुनहगारी कृत्यों में सहभागी होने की जानकारी आ रही है । उन्हें पहचानने के लिए राज्यों को निर्देश देने के साथ उसपर काम चालू है, ऐसी जानकारी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में दी ।

केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय

संपूर्ण देश में राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (एन.आर.सी.) लागू करने के विषय में अभीतक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है । सरकार ने वर्ष २०२१ की जनगणना के पहले चरण में राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (एन.आर.सी.) अद्ययावत करने का निर्णय लिया है ।