कुंभपर्व काल में धन अथवा वस्तु स्वरूप में अर्पण करने का अमूल्य अवसर !

 

इस कुंभपर्व की अवधि में सत्पात्रे दानम के अनुसार दानधर्म करने से उसका साधना के लिए १ सहस्र गुना अधिक लाभ होता है । इस धर्मप्रसारसेवा में संपूर्ण भारत के १०० से अधिक साधक सहभागी होनेवाले हैं । इन सबके निवास,भोजन आदि सहित अन्य बातों की व्यवस्था करनी पडेगी । इसके लिए धन और वस्तुआें की आवश्यकता है । इसके लिए सनातन प्रभात के पाठक,हितचिंतक,धर्मप्रेमी,हिन्दुत्वनिष्ठ और अर्पणदाता इस धर्मप्रसार के कार्य में यथाशक्ति दान (अर्पण)करें,ऐसा आवाहन सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति ने किया है । इसके लिए आप सनातन संस्था के साधक अथवा हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक तथा पाठक सनातन प्रभात के वितरकों से संपर्क करें । कुंभपर्व में किन वस्तुआें की आवश्यकता है,इसकी सूची संबंधितों से आपको उपलब्ध होगी ।