MP Hanuman Jayanti Procession Attacked : गुना (मध्य प्रदेश) में मस्जिद से हनुमान जयंती शोभायात्रा पर आक्रमण !

  • एक भाजपा कार्यकर्ता सहित कुछ लोग घायल हो गए ।

  • मस्जिद के सामने बडा ध्वनिक्षेपक बजाने पर विवाद !

गुना (मध्य प्रदेश) – यहां १२ अप्रैल को हनुमान जयंती मनाने के लिए एक शोभायात्रा निकाली गई । कर्नलगंज क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने से निकली शोभायात्रा पर मुसलमानों ने इसलिए आक्रमण कर दिया क्योंकि मस्जिद के सामने बडा ध्वनिक्षेपक (डीजे) बजाया जा रहा था । शोभायात्रा में भाग लेने वालों पर मस्जिद से पत्थर फेंके गए । इसमें अनेक हिन्दू घायल हो गये । इस समय वहां तनावपूर्ण शांति है । इस जुलूस का नेतृत्व भाजपा पार्षद गब्बर कुशवाह ने किया । इस आक्रमण में स्वयं कुशवाहा तथा उनके पुत्र समेत कई हिन्दू घायल हो गए । उनकी चिकित्सालय में सुश्रुषा हो रही है ।

गुना के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि बिना अनुमति के बलपूर्वक शोभायात्रा निकाली गई । जैसे ही शोभायात्रा कर्नलगंज मस्जिद के पास से निकली, दो गुटों के बीच नारेबाजी होने लगी । यह भी बताया गया है कि पथराव भी हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए । सूचना मिलते ही पुलिस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया । १५ से २० मिनट के भीतर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया । चित्रीकरण के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है । वर्तमान में स्थिति सामान्य है । जनता को मिथ्या प्रचार पर ध्यान नहीं देना चाहिए ।

हिन्दू संगठनों द्वारा पुलिस थाने का घेराव

धर्मांध कट्टरपंथियों के आक्रमण से क्रोधित हिन्दू संगठनों तथा स्थानीय हिन्दुओं ने कर्नलगंज चौक पर सडक आवागमन रोक दिया तथा नगर थाने का घेराव कर नारेबाजी भी की । उन्होंने पत्थरबाजी करने वाले धर्मांध मुसलमानों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की ।

ताजिया कमेटी के अध्यक्ष के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट

भाजपा पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा कट्टरपंथी मुसलमानों के विरुद्ध नगर थाने में आरोप प्रविष्ट कराने के उपरांत पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीकृत कर लिया है । इसमें ताजिया (मुस्लिम मौलवी की कब्र की प्रतिकृति । यह कई प्रकार और आकारों में बनाई जाती है) समिति के अध्यक्ष यूसुफ खान और अन्य पर पथराव और दंगे भडकाने का आरोप लगाया गया है।

संपादकीय भूमिका

  • मध्य प्रदेश में भाजपा २० वर्षों से अधिक समय से सत्ता में है, हिन्दुओं को धर्मांधों पर ऐसा भय निर्माण करने की आवश्यकता है कि वे हिन्दुओं पर आक्रमण करने का साहस ही न कर सकें !
  • जब हिन्दू धार्मिक शोभायात्रा मुसलमानों की मस्जिद के पास से निकले, तो उस मार्ग पर पडने वाली मस्जिदों का निरीक्षण किया जाए तथा वहां बडी संख्या में पुलिस बल तैनात करने का नियम बनाया जाना चाहिए !