चीन पर आयात शुल्क फिर बढ़ाकर १२५ प्रतिशत कर दिया गया है !

वाशिंगटन (अमेरिका) – दुनिया भर के देशों पर आयात शुल्क लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब ७५ देशों पर आयात शुल्क ९० दिनों के लिए निलंबित कर दिया है ; लेकिन साथ ही, चीन को इससे बाहर रखा गया है । इसके अलावा, इस पर आयात शुल्क कल घोषित १०४ प्रतिशत से बढ़ाकर १२५ प्रतिशत कर दिया गया है । इससे संकेत मिलता है कि चीन और अमेरिका के बीच सीधा संघर्ष शुरू हो गया है । भारत उन ७५ देशों में शामिल है, जिन्होंने ९० दिन की मोहलत दी है ।
चीन को जल्द ही एहसास हो जाएगा कि दूसरे देशों को लूटने के दिन अब खत्म हो गए हैं ! – ट्रम्प
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि चीन ने वैश्विक बाज़ार के प्रति सम्मान नहीं दिखाया है ; इसीलिए मैं आयात शुल्क बढ़ाकर १२५ प्रतिशत कर रहा हूं । उम्मीद है कि चीन को जल्द ही एहसास हो जाएगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के उसके दिन अब खत्म हो गए हैं। जिन देशों ने लेनदेन किया है, उनके लिए शुल्क १० प्रतिशत होगा । ७५ से अधिक देशों ने अमेरिकी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है, और इन देशों ने मेरे सुझाव पर अमेरिका को किसी भी तरह से जवाब नहीं दिया है ; इसलिए मैंने उन्हें ९० दिन की छूट दी है । इस विराम से नए व्यापार समझौतों पर बातचीत करने का समय मिलेगा ।
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत करने के इच्छुक देशों के लिए आयात शुल्क में १० प्रतिशत तक की कमी की जाएगी । कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों से आने वाले कुछ सामानों पर २५ प्रतिशत कर लगाया जाता है । अब उन्हें भी १० प्रतिशत में शामिल कर लिया गया है ।
आयात शुल्क क्यों निलंबित किया गया ?
१. डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी सहयोगी आयात शुल्क में वृद्धि के विरुद्ध थे ।
२. टैरिफ वृद्धि के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका में मंदी आई और मुद्रास्फीति बढ़ी ।
३. शेयर बाज़ार में बड़ी गिरावट आई । इसके परिणामस्वरूप ट्रम्प के सलाहकार तथा उद्योगपति एवं भागीदार एलन मस्क ने स्वयं आयात शुल्क के विरुद्ध सलाह दी ।
४. ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के कई नेता भी आरोपों के विरुद्ध थे ।
५. कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई । अमेरिका में भी कोरोना काल जैसी स्थिति बनती जा रही थी ।
६. अमेरिकी बैंकों ने चेतावनी दी थी कि आयात शुल्क से मुद्रास्फीति बढ़ेगी, बेरोजगारी बढ़ेगी और अमेरिका में मंदी आएगी ।
चीनी उत्पादों का विकल्प ढूंढना होगा !
संयुक्त राज्य अमेरिका चीन से ४४० अरब डॉलर मूल्य का सामान आयात करता है । ट्रम्प द्वारा चीन पर १२५ प्रतिशत आयात शुल्क लगाने से संयुक्त राज्य अमेरिका पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा ; क्योंकि चीनी उत्पादों पर कर लगने से उनकी कीमतें काफी बढ़ जाएंगी, जिससे वे आम जनता और प्रतिष्ठानों के लिए दुर्गम हो जाएंगे । इसलिए इन उत्पादों को अन्य देशों से प्राप्त करने के प्रयास करने होंगे । अमेरिका को अगले ९० दिनों में यह लक्ष्य हासिल करना होगा ।