शाहजहांपुर : मुस्लिम धार्मिक पुस्तक कुरान के पन्नों को सडकों पर फेंके जाने की सूचना मिलने के पश्चात बुधवार को शाहजहांपुर में हजारों मुसलमान सडकों पर उतर आए । यह घटना ३ अप्रैल की रात को घटी । पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाया और उसे बंदी बना लिया है । पुलिस ने दावा किया कि उसकी पहचान नाजिम के रूप में हुई है और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था ।
दि-03.04.25 को रात्रि में थाना जलालाबाद क्षेत्र में धार्मिक पुस्तक के फटे हुए पन्ने मिलने की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए CCTV तथा अन्य जानकारी के माध्यम से एक नजीम नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेने एवं अग्रिम कार्यवाई के सम्बन्ध में #श्री_राजेश_द्विवेदी SP_शाहजहाँपुर की बाईट। pic.twitter.com/a9cpLf1VKG
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) April 3, 2025
संपादकीय भूमिकायदि कुरान के पन्ने फाडनेवाला व्यक्ति मुसलमान न होता तो यहां दंगा हो जाता, इसमें कोई संदेह नहीं ! |