|

छतरपुर (मध्य प्रदेश) – पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यहां ‘हिन्दू गांव’ की आधारशिला रखी । धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इस गांव में १,००० हिन्दू परिवारों को बसाने जा रहे हैं । यह गांव उनके पवित्र स्थान गढा गांव के पास बनाया जा रहा है । इसके लिए बागेश्वर धाम से जुडी एक संस्था द्वारा भूमि भी उपलब्ध कराई जा रही है । दो परिवार पहले ही यहां घर बनाने के लिए प्रसन्न हैं, जबकि ५० परिवारों ने इस गांव में बसने की इच्छा व्यक्त की है ।
बागेश्वर धाम पीठ से हिन्दू राष्ट्र का हुआ आरंभ । पूज्य सरकार के पावन संकल्प से “हिन्दू ग्राम का हुआ भूमि पूजन” pic.twitter.com/Tj36GluFNh
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) April 2, 2025
हिन्दू राष्ट्र की नींव इसी गांव से रखी गई है !

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि एक हिन्दू गांव से एक हिन्दू तालुका, एक हिन्दू जिला तथा एक हिन्दू राज्य बनाया जाएगा । यह कोई गांव नहीं है, अपितु यहां हिन्दू राष्ट्र की नींव रखी गई है । यह गांव अगले दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा । यहां रहने वाले लोगों को संस्कृत विद्यालय, गौशाला तथा यज्ञशाला जैसी सुविधाएं मिलेंगी ।
🚩 India’s First ‘Hindu Village’ to Be Established in Chhatarpur, MP! 🚩
🛕 Foundation laid by Pandit Dhirendra Krishna Shastri
(@bageshwardham)Village to include a Sanskrit school, Gaushala & Yagyashala
🚩 This initiative lays the foundation of a Hindu Rashtra!
Not… pic.twitter.com/Yal0zyghmO
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 4, 2025
संपादकीय भूमिकाइससे पता चलता है कि केवल संत ही, न कि राजनीतिक दल और नेता, वास्तव में हिन्दू राष्ट्र बना सकते हैं ! |