Firecracker ban in Delhi : दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध स्थायी

नई देहली – देहली में होनेवाली पटाखों की निर्मिति, संग्रह एवं विक्रय पर प्रतिबंध लागू न करने का सर्वोच्च न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया है । ‘यहां वायुप्रदूषण लंबे समय से संकटकारी स्तर पर है’, ऐसा न्यायालय ने स्पष्ट किया ।