भारत ने कश्मीर के विषय में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को पुनः फटकार लगाई

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा । भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान से कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र पर अवैध रूप से नियंत्रण कर रखा है, जिसे उसे छोड देना चाहिए । पाकिस्तान ने सदैव की भांति यहां भी जम्मू-कश्मीर का प्रकरण उठाया था । भारत ने सदा की भाती पाकिस्तान को फटकार लगाई।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत पी. हरीश ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संबंध में अनुचित टिप्पणी की है । ऐसे असत्य दावों को सत्य प्रमाणित नहीं किया जा सकता । इसी प्रकार, पाकिस्तान प्रायोजित सीमापार आतंकवाद को भी उचित नहीं ठहराया जा सकता । हम पाकिस्तान को परामर्श देंगे कि वह संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच का उपयोग अपनी संकीर्ण और विभाजनकारी नीतियों को आगे बढाने हेतु न करे ।
महिलाओं के बिना शांति स्थापित करना संभव नहीं है ।
हरीश ने महिला शांति सैनिकों की भूमिका पर कहा कि महिलाओं के बिना शांति स्थापित करना संभव नहीं है । क्या महिलाएं शांति स्थापित कर सकती हैं या नहीं ? अब यह कोई प्रश्न नहीं रह गया है । इसके बजाय, क्या महिलाओं के बिना शांति प्राप्त की जा सकती है ? वही वह प्रश्न है ।
संपादकीय भूमिकाचूंकि पाकिस्तान शब्दों की नहीं, हथियारों की भाषा समझता है, इसलिए भारत को उनके माध्यम से ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराना आवश्यक है ! |