|
(गंगा जमुनी तहजीब का अर्थ है गंगा एवं यमुना इन नदियों के तटों पर बसे हिन्दुओं तथा मुसलमानों की कथित एकता दर्शानेवाली संस्कृति ! उसका पालन करने के लिए सदैव हिन्दुओं पर ही दबाव बनाया जाता है ।)
राजापुर (जिला रत्नागिरी) – शिमगोत्सव में होली का पेड ले जाने की शोभायात्रा के समय यहां के जवाहर चौक पर स्थित मस्जिद के पास हिन्दुओं एवं मुसलमानों में संघर्ष हुआ । मस्जिद की सीढियों को होली के पेड का स्पर्श करने की वर्षाें पुरानी परंपरा रही है; परंतु इस बार जानबूझकर मस्जिद का प्रवेशद्वार बंद किया गया था । उस समय वहां एकत्रित हिन्दुओं ने जब मस्जिद परिसर में जाने का प्रयास किया, तब उन्हें वहां से ढकेल दिया गया । इससे क्षुब्ध हिन्दुओं ने होली का पेड प्रवेशद्वार से अंदर घुसाया । सामाजिक माध्यमों से इस घटना का वीडियो प्रसारित हुआ है । इस समय दोनों गुटों द्वारा नारेबाजी की जाने से तनाव बढा । पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण स्थापित कर नारेबाजी तथा गैरकानूनी जमाबंदी के अंतर्गत १३ लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया है ।
‘बीबीसी’, ‘द क्विंट’, ‘अल्ट न्यूज’ आदी हिन्दूद्वेषी प्रसारमाध्यमों ने इस घटना का वीडियो प्रसारित कर परंपरा तोडे जाने की जानबूझकर अनदेखी कर हिन्दुओं को ही आलोचना का लक्ष्य बनाया है । पुलिस प्रशासन ने सभी को शांति बनाए रखने का आवाहन कर ‘अफवाएं फैलानेवालों पर कार्यवाकरने का आश्वासन दिया है, साथ ही दिशाभ्रम करनेवाले वीडियो को हटाए जाने का भी दावा किया है । वास्तव में वह वीडियो ‘एक्स’पर प्रसारित हो रहा है । वर्तमान में स्थिति सामान्य है; परंतु परिसर में बडी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ।
ऐसा रहा घटनाक्रम !
१२ मार्च को सायंकाल ७:३० बजे गांव के जवाहर चौक पर शिमगा शोभायात्रा के समय की यह घटना है ! प्रत्येक ५ वर्ष उपरांत यह शोभायात्रा निकाली जाती है । होली के लिए पेड ले जानेवाली इस शोभायात्रा का धोपेश्वर मंदिर में समापन होता है । परंपरा के अनुसार मार्ग में पडनेवाली मस्जिद की सीढियों पर कुछ मिनट के लिए होली का यह पेड रखा जाता है । देवी नीनादेवी के सम्मान में ऐसा किया जाता है । अभी तक शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह शोभायात्रा संपन्न होती रही है; परंतु इस वर्ष मस्जिद का प्रवेशद्वार बंद था, यह जानकारी स्थानीय प्रसारमाध्यमों से मिली ।
इसी मस्जिद के प्रवेशद्वार पर कथितरूप से आक्रमण किए जाने का वीडियो सर्वत्र प्रसारित होने के उपरांत यहां अशांति फैल गई ।
हिन्दुओं द्वारा बलपूर्वक मस्जिद में प्रवेश किए जाने के समाचार का पुलिस प्रशासन की ओर से खंडन !रत्नागिरी के जिला पुलिस अधीक्षक धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि कोंकण क्षेत्र की परंपराएं भिन्न हैं । परंपरा के अनुसार ‘होली के पेड की शोभायात्रा’ मस्जिद के द्वार तक लाई जाती है तथा होली के पेड का मस्जिद की सीढियों से स्पर्श किया जाता है । प्रतिवर्ष मुसलमान भी इस शोभायात्रा में समिलित होते हैं । इस शोभायात्रा का स्वागत करने हेतु नारियल देने का सम्मान, परंपरा से मुसलमानों को दिया जाता है; परंतु इस बार की शोभायात्रा के समय नारेबाजी तथा आक्रामकता देखने को मिली । हमने महाराष्ट्र पुलिस कानून के अनुच्छेद १३५ के अंतर्गत गैरकानूनी भीड इकट्ठा किए जाने के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया है । वर्तमान में स्थिति शांत है तथा वहां कानून-व्यवस्था की कोई भी समस्या नहीं है । |
कोई देश के विरोध में गतिविधियां चलाता हो, तो उन्हें पाठ पढाना ही होगा ! – जनपदमंत्री उदय सामंत

हम यदि धर्माें में दूरी उत्पन्न करने का प्रयास करने लगे, तो मुझे ऐसा लगता है कि इससे सभी को कष्ट होनेवाला है । यदि कोई गलत कर रहा है, तो उस पर १०० प्रतिशत कार्यवाई होनी ही चाहिए । जो लोग इस देश के प्रति प्रेम रखकर यहां नागरिक के रूप में रहते हैं, उन्हें संरक्षण मिलना ही चाहिए; परंतु इस देश में रहकर यदि कोई इस देश के विरुद्ध गतिविधियां चलाते हैं, तो उन्हें पाठ पढाना ही चाहिए ।
राजापुर की स्थिति नियंत्रण में होने से अकारण वातावरण न भडकाएं ! – विधायक नीलेश राणे

रत्नागिरी – कोंकण क्षेत्र में सभी त्योहार-उत्सव शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं । अब राजापुर की स्थिति नियंत्रण में हैं तथा जब तक हम हैं, तब तक कोंकण को जलाने नहीं देंगे । सामाजिक माध्यमों पर सक्रिय कोई स्वघोषित ‘हैंडल्स’ स्थिति को न बिगाडें, ऐसा आवाहन विधायक नीलेश राणे ने कहा ।
विधायक नीलेश राणे ने आगे कहा, ‘‘धोपेश्वर होली के समय घटित घटना का केवल एक विशिष्ट भाग दिखाया जा रहां है । कोंकण में इतने वर्षाें तक इस त्योहार के समय कुछ नहीं हुआ है तथा इसके आगे भी नहीं होने देंगे ।’
संपादकीय भूमिका‘गंगा जमुनी तहजीब’का ढिंढोरा पीटनेवाले अब मुसलमानों ने जहां वर्षाें से चली आ रही होली की ‘सौहार्दपूर्ण परंपरा को तोडा है, उस विषय में एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं । तो दूसरी ओर परंपरा का पालन करने के लिए प्रयास कर रहे हिन्दुओं को सताया जा रहा है । यह हिन्दू विरोधियों का षड्यंत्र है, इसे न भूलें ! |