जेजुरी की पूर्व मेयर वीना सोनावणे की चेतावनी

जेजुरी (पुणे) – जेजुरी किले में स्थित महाराष्ट्र के कुलदेवता मल्हार का नाम अब ‘ मल्हार झटका मटन ‘ रखा जा रहा है। हम ‘ मल्हार मटन ‘ योजना के लिए ‘ मल्हार ‘ नाम के प्रयोग का कड़ा विरोध करते हैं। जेजुरी की पूर्व मेयर वीना सोनावणे ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने यह नाम नहीं बदला तो वह जेजुरी के लोगों को साथ लेकर समय आने पर कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगी।
वीणा सोनवणे ने कहा,
१. मार्तण्ड देवसंस्थान समिति के कुछ ट्रस्टियों द्वारा ‘मल्हार’ नाम का समर्थन करना उचित नहीं है। हम इसके विरुद्ध न्यायालय में अपील करेंगे।
२. मार्तण्ड देवसंस्थान समिति एक धार्मिक संगठन है और इसका राजनीतिक उद्देश्य प्राप्त करना गलत है। (वीणा सोनवणे को ध्यान रखना चाहिए कि हलाल का विरोध करना तथा उससे हिन्दुओं की रक्षा करना राजनीति नहीं, अपितु धर्म की रक्षा के लिए उठाया गया कदम है ! – संपादक)
३. चिकित्सालय की भूमि पर भक्त आवास का निर्माण नहीं किया जाएगा। मंदिर को उस स्थान पर एक चिकित्सालय बनाना चाहिए।
४. सोनवणे ने यह भी आरोप लगाया कि किले में धार्मिक अनुष्ठानों, रीति-रिवाजों और परंपराओं को बनाए रखने वाले पुजारियों और ग्रामीणों को ध्यान में रखे बिना निर्णय लिए जाते हैं।
संपादकीय भूमिकायह योजना मूलतः हलाल जिहाद को विरोध करने के लिये बनाई गई थी, तो यह केवल विरोध के लिए विरोध नहीं तो नहीं है ना ? |