
जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान विधानसभा में उस वक्त कोलाहल मच गया जब बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक और प्रधान प्रतोद रफीक खान को बार-बार ‘पाकिस्तानी’ कहा। विपक्ष ने सदन में इसका विरोध किया। यह घटना तब हुई जब शहरी विकास और आवास अनुदान की मांग पर चर्चा हो रही थी।
१. रफीक खान ने अपने भाषण में कांग्रेस और बीजेपी सरकार की तुलना की। उस समय, गोपाल शर्मा ने खान को ‘पाकिस्तानी’ कहा था। इसके बाद खान ने विधानसभा अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी और इस पर गौर करने को कहा। अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बीजेपी विधायकों को बैठने का निर्देश दिया।
२. इस टिप्पणी पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी आपत्ति जताई और कहा कि ये क्या हो रहा है ? यहां लोकतंत्र का मजाक चल रहा है। एक आदमी जो मन में आए बोल देता है । इस तरह से किसी का अपमान करना गलत है।
३. पिछले वर्ष जयपुर नगर निगम की हेरिटेज विभाग की बैठक में दोनों नेता आपस में भिड़ गए थे । इस बैठक में शर्मा ने कहा कि वह जयपुर को ‘छोटा पाकिस्तान’ नहीं बनने देंगे। तब भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच विवाद हुआ था । विवाद के बाद शर्मा ने कहा कि खान जयपुर के ‘मोहम्मद अली जिन्ना’ बनने की कोशिश कर रहे हैं।