भाजपशासित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रशंसनीय निर्णय

देहरादून (उत्तराखंड) – हाल-ही-में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सनातन धर्म तथा परंपरा से संबंधित एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है । राज्य में प्रसारित की जानेवाली सरकारी अधिसूचना, राजपत्र, उद्घाटन फलक, शिलालेख आदि पर दिनांक तथा वर्ष के साथ हिन्दू पंचांग के अनुसार (विक्रम संवत) महीना एवं तिथि (उदा. फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का उल्लेख करने का आदेश उन्होंने दिया ।
१. मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को कहा है कि वे इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग को तत्काल आवश्यक आदेश दें ।
२. मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति तथा परंपराओं का अभिन्न हिस्सा है । इससे अपनी शाश्वत पहचान तथा गौरवशाली इतिहास प्रतिबिंबित होती है । इस निर्णय से सांस्कृतिक मूल्यों का जतन करने तथा नई पीढी को उसके समृद्ध वारिस से जोडने में सहायता होगी ।
३. मुख्यमंत्री धामी ने ऐसा भी कहा कि उत्तराखंड देवभूमि उसका शाश्वत सांस्कृतिक स्वरूप है तथा सरकार के निर्णय उससे जोडे गए हैं ।
संपादकीय भूमिकाभारतीय संस्कृति तथा परंपरा से सुसंबद्ध निर्णय लेनेवाले मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी का अभिनंदन ! भाजपशासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ऐसा निर्णय लेना चाहिए ! |