Zakir Naik In Pakistan : हिन्दु द्वेेष्टा इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक ने पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भेंट की !

(बाएंसे) हिन्दुत्व द्वेष्टा इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – हिन्दुत्व द्वेष्टा इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी तथा पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से रायविंड स्थित उनके आवास पर भेंट की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विभिन्न विषयों  पर चर्चा की गई। गत सप्ताह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हाफीज ने भी जाकिर नाइक से भेंट की थी। हिन्दुत्व द्वेष्टा इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक की इस भेंट के कारण सामाजिक माध्यम पर संताप व्यक्त किया जा रहा है।

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हाफीज की आलोचना !

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हाफीज ने जाकिर नाइक के साथ अपनी भेंट के छायाचित्र  सामाजिक माध्यम पर साझा किये और लिखा, “जाकिर नाइक के साथ सुखद भेंट ।” मोहम्मद हाफीज के इस संदेश पर सामाजिक माध्यम के उपयोग कर्ताओं  ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है। एक उपयोग कर्ता ने लिखा, ‘यही  कारण है कि भारतीय क्रिकेट संघ और भारत सरकार पाकिस्तान नहीं जाना चाहते।’ एक अन्य उपयोग कर्ता ने लिखा, ‘यदि आप आतंकवाद का स्वागत करते हैं, तो भारत पाकिस्तान में कैसे खेलेगा ?’

जाकिर नाइक भगोडा है और भारत उसे पकडना चाहता है। उन पर धन की हेरा फेरी , धर्मांध कट्टरवाद को बढावा देने और हिन्दू देवी-देवताओं का घृणास्पद स्तर पर अपमान करने जैसे गंभीर आरोप हैं। अनेक लोगों ने उसके क्रूर जिहादी प्रचार से प्रेरणा ली है और भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी आतंकवादी कृत्यों को  फलित किया है। जाकिर नाइक  गत वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान गया था। उस समय नाइक ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भेंट की थी।

संपादकीय भूमिका 

क्या यह कोई आश्चर्य की बात है कि जाकिर नाइक जैसे आतंकवादी का पाकिस्तान में स्वागत किया जाता है, जिसका जीवनाधार ही ‘हिन्दू घृणा’ है ?