Bahraich Bulldozer Action : बहराइच (उत्तर प्रदेश) में उच्च न्यायालय के आदेश पर अवैध मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया !

बहराइच (उत्तर प्रदेश) – यहां माटेरा पुलिस थाने के समीप सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मदरसे को उच्च न्यायालय के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया । यह कार्रवाई नानपारा तहसीलदार अंबिका चौधरी के निर्देशन में की गई । सुरक्षा कारणों से घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया था ।

नानपारा तहसील के माटेरा थाना क्षेत्र के बुलबुल नवाज गांव में सरकारी भूमि पर गत  अनेक वर्षों से मदरसा चलाया जा रहा था । इसको लेकर गांव निवासी रफीक ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका प्रविष्ट कर भूमि खाली कराने की मांग की थी । प्रकरण की सुनवाई के उपरांत उच्च न्यायालय ने मदरसे को ध्वस्त करने का आदेश दिया । इस आदेश के अनुसार तहसीलदार अंबिका चौधरी, नायब तहसीलदार अक्षय पांडेय, कानूनगो राम सजीवन पांडे अन्य कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । मदरसे को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया और स्थल को साफ कर दिया गया ।

संपादकीय भूमिका 

क्या अवैध मदरसा बनने तक प्रशासन सोया हुआ था ? दोषी प्रशासनिक अधिकारियों को सेवा से निलंबित किया जाए तथा अतिक्रमण हटाने में हुए खर्च की वसूली उनसे की जाए !