औरंगजेब के मकबरे को दिया जा रहा समर्थन बंद करो और छत्रपति शिवाजी के मंदिर को भरपूर सहायता करो ! – हिन्दू जनजागृति समिति की मांग

औरंगजेब के मकबरे के लिए लाखों रुपए, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर के लिए केवल २५० रुपए !

मालवण के सिंधुदुर्ग किले में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर और औरंगजेब का मकबरा

मुंबई – औरंगजेब के मकबरे के रखरखाव के लिए केंद्र सरकार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए लिए जा रहे हैं । उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष २०२१-२२ में २ लाख ५५ हजार १६० रुपये तथा वर्ष २०२२-२३ में (नवंबर तक) २ लाख ६२६ रुपये व्यय किए गए । इस प्रकार अब तक ६ लाख ५० हजार रूपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है; हालांकि, दूसरी ओर, महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के प्रतीक मालवण के सिंधुदुर्ग किले में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर के लिए राज्य सरकार केवल २५० रुपये की साधारण सी निधि प्रदान करती है ।

यह अपमानजनक है कि हिन्दू धर्म और महाराष्ट्र की संस्कृति के संरक्षण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर को सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है । इसके विपरीत, औरंगजेब जैसे क्रूर आक्रमणकारी की कब्र के रखरखाव के लिए बड़ी मात्रा में धनराशि आवंटित की जा रही है । क्या यह पैसा छत्रपति संभाजी महाराज पर अमानवीय अत्याचार करने वाले औरंगजेब पर खर्च करना उचित है ? हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने मांग की कि इस सहायता को तुरंत रोका जाए और छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर के लिए बड़ी वित्तीय सहायता की घोषणा की जाए । सरकार को तुरंत इस पर गौर करना चाहिए और महाराष्ट्र के अस्तित्व पर विचार करना चाहिए ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसी मांग करने का समय किसी देशभक्त तथा धार्मिक संगठन पर क्यों आता है ? सरकार द्वारा स्वयं से यह कार्य करता अपेक्षित है ।