|
मुंबई – मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले विद्यार्थियों को जारी किए गए प्रमाणपत्रों पर मुंबई की वर्तनी गलत तरीके से ‘Mumbai’ के स्थान पर ‘Mumabai’ प्रकाशित की गई है । शैक्षणिक वर्ष २०२३-२४ में मुंबई विश्वविद्यालय से कुल १.६४ हजार छात्र स्नातक हुए हैं। यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे थे । छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस बात पर खेद व्यक्त किया ।
🚨 Mumbai University's Shocking Blunder! 🚨
The globally recognized Mumbai University misspells 'Mumbai' as 'Mumabai' on 1.64 lakh graduation certificates! 📜📜
🏛️ University assures reissuance at no extra cost.
But shouldn’t officials verify documents before release? Those… pic.twitter.com/PlIq4py7hj
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 2, 2025
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना के लिए क्षमा मांगी और कहा, “यह मुद्रण त्रुटि है ।” सभी छात्रों के प्रमाण पत्र बदल दिए जाएंगे । नया प्रमाण पत्र जारी करने के बाद कोई नया शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
संपादकीय भूमिकाअब इसका क्या उपयोग है ? क्या संबंधित प्राधिकारियों ने प्रमाणपत्रों को जारी करने से पहले उनका सत्यापन नहीं किया ? ऐसी लापरवाही करके मुंबई विश्वविद्यालय की अपकीर्ति करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ! इसके साथ ही प्रमाण पत्र पुनः छापने का खर्च भी उन लोगों से वसूला जाना चाहिए जिन्होंने यह गलती की है ! |