Raja Bhaiya Appeals To Hindus : गोधरा हत्याकांड का संदर्भ देते हुए विधायक राजा भैय्या द्वारा हिन्दुओं को एकत्रित होने का आवाहन !

मुख्यमंत्री योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वक्तव्य का पुनरुच्चार !

कुंडा (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले के कुंडा चुनावक्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ इस वक्तव्य का पुनरुच्चार करते हुए हिन्दुओं को एकत्रित होने का आवाहन किया है । राजा भैया ने २३ वर्षों पूर्व का गुजरात के गोधरा हत्याकांड का संदर्भ देते हुए कहा ‘जब साबरमती एक्स्प्रेस गाडी जलाई गई, तब आगजनी करनेवालों ने उच्चवर्णीय, पिछडी जाति अथवा दलित ऐसा कुछ नहीं देखा ।’

१. राजा भैय्या ने ‘एक्स’ पर लिखा है कि २७ फरवरी २००२ को साबरमती एक्स्प्रेस में श्रीरामभक्तों को जीवित जलाया गया था । मुसलमानों की दृष्टि में श्रीरामभक्तों का अपराध इतना ही था कि वे श्रीरामलला के दर्शन करके अयोध्याजी से वापस आ रहे थे ।

२. उन्होंने आगे लिखा है कि आक्रमणकारियों ने महिला, पुरुष अथवा छोटे बच्चें किसी को नहीं छोडा । विश्व के इतिहास में किसी भी राष्ट्र में अल्पसंख्यकों द्वारा बहुसंख्यक समाज पर किया गया ऐसा अमानवीय नरसंहार का दूसरा उदाहरण ढूंढने से भी नहीं मिलेगा ।

३. २७ फरवरी २००२ को गुजरात के गोधरा रेल-स्टेशन से निकलने वाली साबरमती एक्स्प्रेस मुसलमान गिरोह के गुंडों ने जला दी थी । इसमें ५९ हिन्दू भक्तों की मृत्यु हो गई थी । इस घटना के कारण गुजरात में जातिय दंगे हुए थे ।