तिरुपति (आंध्र प्रदेश) – बताया गया है कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लिए लड्डू बनाने में उपयोग किए जाने वाले गाय के घी में पशु की चर्बी मिलाने के प्रकरण में बंदी बनाए गए आरोपियों में से एक अपूर्व चावडा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है ।
१. अपूर्व ने यह बात जांच कर रहे विशेष जांच दल के अधिकारियों के समक्ष भी स्वीकार की । उन्होंने कहा कि लड्डू बनाने के लिए जो घी दिया गया था, उसमें रसायन मिलाए गए थे । अपूर्व एक केमिकल इंजीनियरिंग स्नातक (केमिकल इंजीनियर) हैं ।
२. उत्तराखंड में भोलेबाबा डेयरी के बिपिन जैन एवं पोमिल जैन बंधु, वैष्णवी डेयरी के सीईओ अपूर्व विनायकंत चावड़ा तथा ‘ए.आर. डेयरी के राजू राजशेखरन को बंदी बना लिया गया है ।