पुलिस ने हस्तक्षेप कर कार्यक्रम को बंद करा दिया
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – यहां कुंभ मेले के कलाग्राम में मध्य रात्रि १२ बजे तक हिन्दी फिल्मी गीतों पर ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद रोक दिया गया । पुलिस ने हस्तक्षेप कर कार्यक्रम रोक दिया । इससे पता चलता है कि इस प्रकार के आयोजन के लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं थी । आखिर आध्यात्मिक स्थल पर हिन्दी फिल्मी गाने बजाने की अनुमति किसने दी ? यहां ऐसे कार्यक्रम कैसे आयोजित किये जाते हैं ? इस अवसर पर ऐसे प्रश्न खडे होते हैं ।
संपादकीय भूमिकाक्या यह महाकुंभ मेले की छवि बिगाडने के लिए किया गया था, इसकी जांच होनी चाहिए और संबंधित लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ! |