मैसूर (कर्नाटक) – पिछले दिनों चामुंडी पहाड़ी पर आग लग गई। वन संरक्षक बसवराज ने बताया कि इस आग में ३५ एकड जंगल नष्ट हो गया । उन्होंने पत्रकार परिषद में बताया कि ये समाजकंटकों का कार्य है ।
🚨 35 acres of forest destroyed at Chamundi Hills in Mysuru, Karnataka as a raging fire engulfs the green cover! 🌳🔥
⚠️ Suspected mischief behind the devastating blaze!
🕛 Firefighters & Forest Dept battled for 11 hours to bring it under control!pic.twitter.com/fTCE5hvrIK
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 25, 2025
छ: वर्ष पूर्व इस तरह की आग से पहाड़ी पर स्थित जंगल नष्ट हो गया था । वर्ष २०१७ में चामुंडी पहाडी के ललितद्रपुरा गश्ती क्षेत्र में आग लगने से ६ एकड क्षेत्र की हानि हुई थी । इसी तरह वर्ष २०१९ में ७० एकड तथा २०२२ में २ एकड परिसर में आग लगी थी ।
चामुंडी पहाड़ी पर मैसूर के महाराजाओं की आराध्य देवी श्री चामुंडेश्वरी देवी का मंदिर है । पहाड़ी तथा मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि यह सदियों से एक धार्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र रहा है ।