|
मुंबई – जगद्गुरु नरेंद्राचार्यजी महाराज के बारे में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की चारों ओर से आलोचना हो रही है । महाराज के शिष्य और अनुयायी राज्य के विभिन्न भागों में सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं । आंदोलन की मांग है कि वडेट्टीवार क्षमा मांगें । नरेंद्राचार्यजी महाराज ने स्वयं विजय वडेट्टीवार के विरुद्ध मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है । कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज के बारे में कहा, ‘‘ऐसा कोई महाराज नहीं हो सकता जो धार्मिक आधार पर विचारों का ध्रुवीकरण कर सके ।’’ विजय वडेट्टीवार ने अभी तक इस मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है ।
संपादकीय भूमिकायदि किसी कांग्रेस अथवा अन्य नेता ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के बारे में आपत्तिजनक वक्तव्य दिया होता तो अब तक ’सर तन से जुदा’ का फतवा जारी हो गया होता ! |