Assam Illegal immigrants : असम में १ लाख ६६ सहस्र घुसपैठियों को पहचाना गया, जबकि ३० सहस्रों को भगा दिया गया !

मंत्री अतुल बोरा

गुवाहाटी (असम) – असम में अनुमान से १ लाख ६६ सहस्र अवैध घुसपैठियों को पहचाना गया है । उनमें से ३० सहस्र १०० से अधिक लोगों को राज्य से सीमापार किया गया है । असम समझौते की कार्यवाई के संदर्भ में कांग्रेस विधायक अब्दुर रहीम अहमद से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा ने यह जानकारी दी ।

मंत्री अतुला बोरा ने कहा ‘३१ दिसंबर २०२४ तक असम में १ लाख ६५ सहस्र ५३१ अवैध घुसपैठिए पाए गए हैं । उनमें से ३२ सहस्र ८७० लोग वर्ष १९६६ से १९७१ की समयावधि में आए थे । वर्ष १९७१ के उपरांत १ लाख ३२ सहस्र ६६१ लोग आए हैं ।’

बांग्लादेश सीमा पर २२८ किलोमीटर बाड बनाने का कार्य पूर्ण

भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तार का बाड बिठाने के संदर्भ में एक अन्य प्रश्न का उत्तर भी मंत्री अतुल बोरा ने दिया । बांग्लादेश से सटी कुल २६७.५ किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा में से २२८ किलोमीटर पर बाड का निर्माणकार्य पूर्ण हो गया है । कुल सीमा में से १७१ कि.मी. भूमि पर हैं तथा शेष ९५ कि.मी. पानी में हैं ।

संपादकीय भूमिका 

संपूर्ण देश से घुसपैठियों को कब बाहर करेंगे ?