सुकमा (छत्तीसगढ) – यहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड में १६ नक्सली मारे गए और २ जवान घायल हो गए । मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में शस्त्र जब्त हुए हैं। बताया गया है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले एक वर्ष में अब तक ४१० नक्सली मारे जा चुके हैं।जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी, उसी समय केरलपाल थाना वनक्षेत्र में यह मुठभेड हुई।
🚨 Major Blow to Naxals in Chhattisgarh! 🚨
🔫 16 Naxals killed, 2 jawans unfortunately injured in a fierce Sukma encounter! 💥
Huge cache of arms & ammunition seized!
🇮🇳 Home Minister Amit Shah commends security forces: “We are determined to eliminate Naxalism by March 31,… pic.twitter.com/6OoKepXePO
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 29, 2025
३१ मार्च २०२६ से पहले नष्ट कर देंगे नक्सलवाद ! – अमित शाह
इस कार्यवाही के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर कहा कि सरकार ३१मार्च, २०२६ से पहले नक्सलवाद को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। हथियार रखने वालों से मेरा आवाहान है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।