Delhi Earthquake : देहली में प्रातः भूकंप के झटके

नई देहली – यहां १७ फरवरी को प्रातः ५.३६ बजे भूकंप के झटके अनुभव किए गए । ४ रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप था । भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही पृथ्वी की सतह से केवल ५ कि.मी. नीचे था । भूकंप के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने लोगों से शांत रहने, सुरक्षा की सावधानी का पालन करने एवं संभावित झटकों के लिए (आफ्टरशॉक) चेतावनी का आवाहन किया है । साथ ही अधिकारी परिस्थिति पर पूरा ध्यान रख रहे हैं, ऐसी जानकारी उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी ।